Friday, June 17, 2011

मोकामा :- धार्मिक स्थान (२)

मोकामा :- धार्मिक स्थान (२)
कल मैंने चर्चा की थी मोकामा के प्रसिद्ध  परशुराम  स्थान और  विषहरी स्थान की .आज भी इसी चर्चा को जारी रखते हुए .कुछ और धार्मिक संस्थानों की बात करते है ...
३.दुर्गा स्थान :- सकरवार टोला के केंद मैं स्थित माता दुर्गा का विशाल मंदिर शक्ति और भक्ति से भरपूर है, वैसे तो  नवरात्री में मोकामा में १५-२० दुर्गा प्रतिमा बिठाया जाता है .पर इस दुर्गा स्थान को सबसे पहला स्थान जाता  है .लोग बताते है की बहुत साल पहले एक महिला ने जब नवरात्री के समय दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण हो रहा था तो वो छुप कर प्रतिमा देखने लगी .तो माँ दुर्गा ने उसे साक्षत निगल लिया था .लोग जब उस महिला को ढूंढ़  रहे थे तो वो कंही नहीं मिली पर अगले दिन जब प्रतिमा बनाने वाले कारीगर प्रतिमा बनाने आये तो दुर्गा की प्रतिमा के मुंह में उस महिला का वस्त्र मिला तब जाकर लोगों को इस बात की जानकारी हुई   मैंने बहुत जगह सुना है की फलां मंदिर के ट्रस्ट से स्कूल और हॉस्पिटल चल रहा है .पर इस माता के मदिर परिसर   में ही बच्चो के लिए स्कूल है .मगर मोकामा वासी की उदासीनता और सरकार की लापरवाही के कारन ये स्कूल लगभग मृतप्राय है .नवरात्री के दिन यंहा जबरदस्त मेला लगता है .सामाजिक लोग यंहा नाटक का मंचन भी करते है .जिससे मोकामा वासी का कुछ मनोरंजन हो जाता है.दुर्गा स्थान के ही मतदान केंद को कभी बी.बी.सी के कुर्बान अली जैसे धाकर संवाददाता ने भारत का सबसे संवेदनशील मतदान केंद कहा था .आज ये दुर्गा स्थान अपने भव्यता के कारन कम , अपराध और राजनीति के कारन ज्यादा जाना जाता है .मगर आज भी जो दिल से नवरात्री  के समय  माँगा  जाये माँ  दुर्गा वो जरुर पूरा  करती है ..
४.महादेव स्थान :- भगवान शंकर का मंदिर महादेव स्थान मोकामा के दो टोलों के ठीक बिच में है .जी हाँ मोकामा के सकरवार और मोलदियार टोला का बोर्डर है . रामायण काल में  जब राम भगवान अपने गुरुदेव के साथ माता सीता के स्वयम्बर में जा रहे थे तो इसी महादेव स्थान में उन्होंने विश्राम किया था राम ने  महादेव की पूजा आराधना की थी .भगवान राम ने जब भी महादेव की पूजा की भगवान शंकर ने उनकी इच्छा पूरी की . भगवान राम ने मोकामा में महादेव की पूजा की थी और मंदिर में विश्राम किया था तब से ही इस जगह को मोकामा कहा जाने लगा ..एक जगह और भी जब भगवान राम ने महादेव को इसी रूप में पूजा था तो वंहा का नाम रामेश्वरम पड़ा .बड़ी पवित्र जगह है महादेव स्थान . एक समय में महादेव स्थान मोकामा का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र था .कलकत्ता ,बनारस ,बम्बई ,पटना आदि से लोग यंहा व्यापार करने आते थे . यंही पर गौरी माता का भी मंदिर है .कुमारी कन्यायें यंहा दोनों मंदिर में अपने लिए अछे पति की प्रार्थना करती है .और महादेव और माता गौरी की कृपा से उन्हें अपना मन पसंद जीवन साथी मिलता है .
जारी है ......................

Thursday, June 16, 2011

मोकामा के धार्मिक स्थान

मोकामा :- चलिए आज हम लोग मोकामा के कुछ धार्मिक स्थान के बारे में जाने.
१.परशुराम स्थान :- मोकामा के पूरब और पश्चिम दोनों छोर पर बाबा परशुराम का बड़ा ही प्यारा रमणीक मंदिर है .कहते है की यही बाबा परशुराम ने एक मरी हुई गाय को पुनह  जिन्दा कर दिया था .तब से ही बाबा परशुराम मोकामा के कुल देवता हो गए .लोगो की इस मंदिर में बड़ी श्रधा है .हरयाली से भरपूर स्वछ वातावरण ,एक कुआ है जिसका जल अमृत के सामान मीठा और स्वछ है .लोग यंहा पर अपने बच्चो का मुंडन ,ज्नेव और शादी भी करवाते है .बड़ी मान्यता है इस मंदिर की .जो लोग बाबा परशुराम से  दिल से मांगते है वो कभी यंहा से खाली  हाथ  नहीं लौटे है .जो लोग  गाय  पलते है .अपने गाय का पहला दूध बाबा परशुराम के चरणों में अर्पण करते है .तब  जाकर गाय के दूध को खाते  या बेचते है .मोकामा के लोग बाबा परशुराम को अपना पूर्वज (वंशज ) मानते है .शायद तभी मोकामा के लोग गुस्से वाले ,बातों बातों में जान ले और दे देते है .मगर धर्म में भी गहरी आस्था रखते है ...परशुराम की तरह विद्वान भी बहुत होते है यंहा के लोगों की विद्वता और चुस्ती फुर्ती के चर्चे चारो और है .बाबा के मदिर में यग्य का बड़ा महत्त्व है .कुछ सालों से यग्य बंद था पर सामाजिक प्रयास से ये पुनह हो रहा है .
२.भगवती स्थान (विषहरी स्थान ):- गंगा किनारे माता भगवती का मंदिर शक्ति  के लिए जाना जाता है .इस मंदिर में आस्था रखने वाले लोग बताते है की उन्होंने यंहा मुर्दे को जीते देखा है .यंहा माँ भगवती विषहरी रूप में विराजती है .बीमार ,लाचार ,अपंग  लोग यंहा अपने स्वस्थ की कामना करते है माँ भगवती उनकी मांगे जरुर पूरी करती है .सापं ,बिच्छू व् अन्य जहरीले जंतु के काटे को  माँ पल में ठीक करती है . सिर्फ मोकामा के ही नहीं वरन दूर दूर  से  लोग सापं बिच्छू काटे को लेकर यंहा आते है और ठीक होकर जाते है .लोगों का विस्वास है की अगर  किसी व्यक्ति को जहरीले जंतु ने काटा हो वो बिना किसी  डॉक्टर बैद्य को दिखाए माँ के दरवार में आ जाये तो वो जरुर ठीक हो जायेगा .जब यंहा के घरो में शादी होती है तो लड़का लड़की यंहा माता का आशीर्वाद लेने जरुर आते है .जब लड़के की शादी होती है तो लड़का माँ का आशीर्वाद लेकर ही शादी करने जाता है .जब लड़की की शादी होती है तो लड़की यंहा मंगरोड़(एक प्रकार की मिठाई जो आता ,मैदा ,गुड ,चीनी आदि से बनाया जाता है ) चढाने जाती है .अगर किसी कारन(पकरुआ,प्रेम विवाह आदि ) शादी मोकामा से न हो तो भी शादी के बाद भी नव दम्पति यंहा जरुर आते है .
जारी है....

Tuesday, June 14, 2011

मोकामा के लाल

मोकामा समूह आज कल शांत है ...कोई टॉपिक नहीं चल रहा ..चलिए हमलोग मोकामा के लाल को ढूंढे जिन्होंने मोकामा का नाम रौशन किया ...साथ साथ ही मोकामा कुछ महापुरुषों की भी कर्म भूमि रही है उनका भी चर्चा हो..चलिए कुछ एक नाम मैं अपनी जानकारी के हिसाब से जोड़ रहा हूँ .बाकि आप लोग सहयोग  करें और इस कड़ी को आगे बढाएं. 
१.श्री अटल बिहारी बाजपयी..जी हाँ सबसे पहला नाम मैंने अटल जी का लिया है .अटल बिहारी जी की जिन्दगी के बहुत नाजुक पल मोकामा मैं ही गुजरे है .लगभग ६-८ महीने का बनवास अटल जी ने मोकामा मैं ही काटा था. इमरजेंसी के पहले का ३-४ महिना बाजपयी जी ने मोकामा मैं ही गुजारा था .देखिये मैं उनकी बुराई नहीं कर रहा हूँ पर लोग बताते है की अटल जी को भांग(एक तरह का नशा ) की लत मोकामा मैं ही लगी थी .अटल जी स्व . राजो दा के घर पर दूध रोटी खाने के भी आदि हो गए थे .अटल जी बेकटेश प्रसाद सिंह उर्फ़ बिनो बाबु के परम मित्र है  उनकी दिनचर्या के बारे मैं और भी रोचक जानकारी हासिल की  जा सकती है मोकामा मैं जाकर ...
२.श्री मोहन दास करम चंद गाँधी - जी हाँ  मैं  बात कर रहा हूँ  प्यारे बापू महात्मा गाँधी जी की ..उन्होंने ने भी मोकामा में आज़ादी के आन्दोलन के समय अपना अमूल्य समय मोकामा में गुजारा था ..लोग बताते है कि जब वो मोकामा आये थे तो .चौकी पर चौकी डालकर पुरे ३० चौकी कि उचाई कि गयी थी तब जाके बापू ने मोकामा कि जनता को संबोधित  किया था ..वो खुद  ही कुआ से पानी खीचते थे और मर-मैदान करते थे .जब तक वो मोकामा में रहे उन्होंने अपना काम खुद ही किया ..
३.प्रफुल्ला चंद्र चाकी-आज़ादी का पहला चंद्रशेखर आज़ाद जिसने अंतिम गोली से खुद को उड़ा लिया .मगर अंग्रेजों कि अधीनता नहीं स्वीकारी .अपने छात्र जीवन से ही चाकी ने चाकी ने अंग्रेजों से बगावत शुरू कर दिया , अपने युवा साथी खुदीराम बोस के साथ मिलकर उन्होंने किंग्स्फोर्ड (जो की कलकत्ता के मजिस्ट्रेट थे) को मारने का विचार किया । अप्रैल ३० १९०८ जब किंग्स्फोर्ड एक बग्ग्घी में जा रहा था तो खुदीराम बोस और प्रफुल्ला चाकी ने उसपर बम से हमला कर दिया , पर दुर्भाग्य से किंग्स्फोर्ड उस बग्ग्घी में सवार नही था और वो वच गया । जब प्रफुल्ला और खुदीराम को ये बात पता चली की किंग्स्फोर्ड बच गया और उसकी जगह गलती से दो महिलाएं मारी गई तो वो दोनों थोरे से निराश हुए वो दोनों ने अलग अलग भागने का विचार किया और भाग गए । खुदीराम बोस तो मुज्जफर पुर में पकरे गए पर प्रफुल्ला चाकी जब रेलगारी से भाग रहे थे तो समस्तीपुर में एक पुलिस वाले को उनपर शक हो गया वो उसने इसकी सूचना आगे दे दी ,  जब इसका अहसाह हुआ तो वो मोकामा रेलवे स्टेशन पर उतर गए पर पुलिस ने पुरे मोकामा स्टेशन को घेर लिया था दोनों और से गोलियां चली पर जब आखिरी गोली बची तो प्रपुल्ला चाकी ने उसे चूमकर ख़ुद को मार लिया और शहीद  हो गए , पुलिस ने उनके शव को अपने कब्जे लेकर उनका सर काटकर कोलकत्ता भेज दिया ,वहां पर प्रफुल्ला चाकी के रूप में उनकी शिनाख्त हुई ।
जारी है..............................
 

Saturday, June 4, 2011

पहेली 5 :-चलिए एक पहेली बूझिये

पहेली 5 :-चलिए एक पहेली बूझिये . क्या आपलोगों ने कोई गीत संगीत सुना है  जिसमे मोकामा का वर्णन हो .कल मेरे एक मित्र ने मेरा मजाक उड़ाया और इस गीत के बारे मैं बताया ....उन्होंने कहा क्या आपका मोकामा यही है जो इस गीत मैं बज रहा है  और हँसने लगे ... पर मैं वो गीत अपने पेन ड्राइव मैं स्टोर कर चूका था .मुझे तो बस वो गीत सुनना था जिसमे मोकामा नाम से कुछ भी हो... और सच मानिये ये उतना बुरा नही है जितना उन्होंने कहा ...चलिए पहले पहेली हल कीजिये फिर मैं आपको यंही पर वो गीत सुनाऊंगा ......
अरे भैया नाराज़ मत होइए  हिंट भी दूंगा ..
हिंट:-१ गाना भोजपुरी भाषा मैं गया गया है .
२. एल्बम टी सीरिज  ने जारी किया था २००८ में

Friday, June 3, 2011

मोकामा विधानसभा १७८

चलिए आज मोकामा के शुरुआत  से लेकर अब तक कौन- कौन  लोग विधायक बने है .......जाने .. मेरा मकसद बिलकुल गैर राजनितिक है .बस आप लोगों की जानकारी के लिए बड़ी मुश्किल से ये डाटा जुगाड़ किया हूँ .अब डाटा अगर मुश्किल से मिला हो तो मैं उसे अपने पास नहीं रख सकता इसलिए आप सब लोगों से शेयर कर रहा हूँ..मोकामा विधानसभा के पहले निर्वाचित विधायक  श्री जगदीश नारायण सिन्हा ....और वर्तमान विधायक श्री अनंत कुमार सिंह है (मोकामा विधानसभा  १७८ )
१९५१-श्री जगदीश नारायण सिन्हा(कांग्रेस)
१९५७-श्री जगदीश नारायण सिन्हा(कांग्रेस)
१९६२-श्री सरयू नंदन प्रसाद सिंह (निर्दलीय )
१९६७-श्री बी लाल (आर पी आई )
१९६९-श्री कामेश्वर प्रसाद सिंह (कांग्रेस)
१९७२-श्री मति  कृष्णा शाही  (कांग्रेस)
१९७७-श्री मति  कृष्णा शाही  (कांग्रेस) 
१९८०-श्री श्याम सुन्दर सिंह धीरज (कांग्रेस) 
१९८5-श्री श्याम सुन्दर सिंह धीरज (कांग्रेस) 
१९९०-श्री दिलीप कुमार सिंह (जनता दल) 
१९९5-श्री दिलीप कुमार सिंह (राष्टीय जनता दल)
२०००-श्री सूरजभान सिंह (निर्दलीय )
फरवरी २००५-श्री अनंत कुमार सिंह(जनता दल यूनाइटेड )
अक्तूबर २००५-श्री अनंत कुमार सिंह(जनता दल यूनाइटेड )
२०११-श्री अनंत कुमार सिंह(जनता दल यूनाइटेड )
ये आंकरा है अभी तक के विधानसभा मोकामा के निर्वाचित सदस्यों  का ..अगर कोई त्रुटी हो तो  बताएं .हम आपके आभारी होंगे





Wednesday, May 18, 2011

सफलता का पहला रहस्य आत्मविश्वास

स्वामी विवेकानंद का कथन है- ‘जिस मनुष्य में आत्मविश्वास नहीं है, वह बलवान होकर भी डरपोक है और विद्वान होकर भी मूर्ख है।’ अर्थात् वह व्यक्ति, जो सर्वगुण सम्पन्न और योग्य होता है, किन्तु अगर उसमें आत्मविश्वास न हो, तो सफलता उससे हमेशा दूर ही रहती है। इसी आत्मविश्वास के सहारे मानव आज पाषाण युग से निरन्तर प्रगति की राह पर अग्रसर होते हुए इस समय रॉकेट युग में प्रवेश कर चुका है। तभी तो स्वेट मार्डेन कहते हैं, ‘सारी पढ़ाई, योग्यताएं, अनुभव, आत्मविश्वास के बिना वैसे ही हैं, जैसे डोरी के बिना माला के मोती।’ जिस व्यक्ति को अपने पर विश्वास होता है, वह हर असम्भव से कार्य को अपने परिश्रम और साहस से संभव बना लेता है। ठीक उसी तरह, जिस प्रकार एक कुशल सारथी एक उद्दंड घोड़े को अपने प्रयासें से अपने बस में करने में सफलता अर्जित कर लेता है।

इन सब में विश्वास, उत्साह के साथ एक और बात का होना आवश्यक होता है, और वह है ‘आशा।’ जी हां, हर कार्य को करने के पूर्व मन-मस्तिष्क में ये होना चाहिए कि हम जो कार्य कर रहे हैं या करने जा रहे हैं, उसमें पूर्ण रूप से सफलता मिलना लगभग निश्चित ही है। इस संबंध में मुंशी प्रेमचंद जी ने कहा है, ‘आशा, उत्साह की जननी होती है क्योंकि आशा में तेजी है, शक्ति है, जीवन है और यही आशा तो ससार की संचालक शक्ति होती है।’ यदि आशा नहीं हो, तो फिर उत्साह व विश्वास भी कभी-कभी क्षीण हो जाता  है। सफलता के लिये मनुष्‍य का सर्वप्रथम अपने मन पर पूर्ण रूप से अधिकार होना चाहिए। उसके बाद उसको अपना सम्पूर्ण ध्यान अध्ययन की ओर ही केन्द्रित करके रखना चाहिए, क्योंकि विश्वास मानव मन का सच्चा सेनापति होता है, जो उसकी आत्म क्षमताएं अर्थात् शक्ति को निरन्तर बढ़ाते हुए उत्साह व आशा को बनाये रखता है। जिन व्यक्तियों की इच्छाशक्ति बहुत अधिक दुर्बल अर्थात् आत्मविश्वास क्षीण हो जाता है। वे किसी सरल कार्य में भी सफलता प्राप्त करने में हमेशा वंचित रहते हैं। तभी तो विलियम जेम्स कहते हैं, ‘जीवन से कभी डरो मत और हमेशा विश्वास यही रखो कि यह जीवन जीने योग्य है और तुम्हारा यही विश्वास जीवन में तथ्यों के नये निर्माण में सच्चा सहायक साबित होगा।’

जिस व्यक्ति के पास आत्मविश्वास का अभाव होगा, वह अन्य चीजों पर किस प्रकार विश्वास उत्पन्न कर सकता है और सफलता भी ऐसे अविश्वासी व्यक्तियों से हमेशा दूर रहती है। सफलता के लिए एकाग्रता का होना भी उतना ही आवश्यक है, जितना कि आत्मविश्वास। यही सूत्र हमें सफलता की ओर ले जाता है। अतः आशा, उत्साह और आत्मविश्वास तीनों में अगर समानता है, तब तो सफलता स्वयं कदम चूमती है। अगर परिश्रम पूर्ण लगन और संयम के साथ किया गया हो, तब सफलता मिनलर निश्चित है। हर कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए भी एकाग्रचित होना अत्यधिक आवश्यक है। अन्त में स्वेट मार्डन का यह कथन कि ‘ऊंची से ऊंची चोटी पर पहुंचना हो, तो अपना सफर निचली से निचली सतह से प्रारम्भ करो और अपने काम से जिसका संबंध हो, ऐसी किसी भी बात को व्यर्थ और अनुपयोगी समझकर बेकार न जाने दो, बल्कि उसका पूरी बारीकी के साथ अध्ययन कर ज्ञान प्राप्त करो।’ ये सब तभी सम्भव है, जबकि आपके पास आत्मविश्वास की पूंजी हो।

Thursday, May 12, 2011

मानी नहीं हार

आंधी कभी तूफां कभी ,कभी मझधार
जीत है उसी की जिसने ... मानी नहीं हार

Monday, May 2, 2011

रोते हुए बच्चें को ह्सयाँ जाय

घर से मस्जिद है दूर
चलो यूँ कर लें 
किसी रोते हुए बच्चें को
ह्सयाँ जाय
-: निदां फाजली :-

Sunday, April 17, 2011

मोकामा :- एक शहर नहीं , कोई गाउँ नहीं एक एह्साह है

मोकामा :- एक शहर  नहीं , कोई गाउँ नहीं एक एह्साह है . जिसमे लोग नहीं बसते बल्कि ये हमारे सांसों में बसता है , पिछले ३ दिनों से खामोश था . कुछ लिखा नहीं था . पर आज एक अनोखी जानकारी लाया हूँ . मोकामा अपने आप में एक अनोखा रेलवे junction है . (मोकामा + औंटा + हथिदह + रामपुर डुमरा ). ४ लगातार रेलवे junction जन्हा तक मैंने सर्च किया पुरे भारत में नहीं है. जी हाँ ४ लगातार रेलवे junction  मोकामा junction , औंटाjunction, हथिदह  junction , रामपुर डुमरा junction .मोकामा से पूरब की और जाने पर ये ४ लगातार रेलवे junction . अपने आप में अनोखा है .जैसा की पहले भी बता चूका हूँ की हथिदह junction   भारत का एकमात्र  ऐसा satation  है  जन्हा ट्रेन ऊपर और निचे दोनों जगह से गुजरती है 

Thursday, April 14, 2011

राजेंद्र पूल

राजेंद्र पूल :-मोकामा का राजेंन्द्र पुल एकमात्र ऐसा पुल है जो पुरे उत्तर बिहार को जोड़ता है । मोकामा का राजेंद्र पुल भारत का सबसे मजबूत लोहे का पुल है , इस पुल का नीचे का भाग रेलगाडी के लिए ओर ऊपर का मोटर गाड़ी के लिए है। यह एक सबसे पुराना रेल और सड़क पुल  है

लगभग ३ किलोमीटर लंबा पुल है । ये पुल मोकामा के हथिदह को ओर बेगुसराय के सिमरारिया की जोरता है।

गंगा की पवन धाराओं को इस पुल से देखना सचमुच लाजबाब होता है । इस पुल की मजबूती ओर सुन्दरता का क्या कहना , लोग कहते इस पुल को बनाने में ३ -४ साल का वक्त लगा था । लगभग १०,००० हजार लोग इसमे कम करते थे ।

मोकामा का हथिदह रेलवे satation

मोकामा का हथिदह रेलवे  satation भारत का एकमात्र  ऐसा satation  था जन्हा ट्रेन ऊपर और निचे दोनों जगह से गुजरती थी . अब कोंकण रेलवे मैं भी १-२ जगह ऐसा है .फिर भी पूरे भारत मैं ये अनोखा satation  है . ये अनोखा नज़ारा देखने आपको कोंकण ही जाना पड़ेगा . क्यूंकि कहते है न घर की मुर्गी दल बराबर .अगर नहीं तो जब मोकामा जाएँ तो ये अपने आँखों से देखे . जरा नजदीक से फोटो लें .

Monday, April 11, 2011

हम एक दुनिया छोड़ आए हैं

मुजाहिर है मगर हम एक दुनिया छोड़ आए हैं हमारे पास जितना था हम उतना छोड़ आए हैं... कहानी का हिस्सा आजतक सबसे छुपाया है कि हम मिट्टी के खातिर अपना सोना छोड़ आए है... नई दुनिया बसा लेने की एक कमजोर सी चाहत में हम मोकामा की दहलीजो को सुना छोड़ आए है... सभी त्योहार मिल-जुल कर मनाते थे जब वहाँ थे दिवाली छोड़ आए हैं दशहरा छोड़ आए है... यकीन आता नहीं लगता है जैसे कच्ची नींद में शायद, हम अपना गाँव घर मुहल्ला छोड़ आए है... जो एक पतला रास्ता फाटक से गाछी जाता था, वहीं हसरत के ख्वाबों में भटकना छोड़ आए है.... हमारे घर आने कि दुआ करता है वो हम अपनी छत पे जो चिड़ियाओं का छ्त्ता छोड़ आए है, हमे सूरज कि किरणें इसलिए तकलीफ देती है, क्योकि हम मोकामा की धूप और गंगा का किनारा छोड़ आए है.....

Wednesday, April 6, 2011

होंसलौं से उड़ान होती है

मंजिल उन्ही को मिलती है
जिनके सपनो मैं जान होती है.
पंखों से कुछ नहीं होता 
होंसलौं से उड़ान होती है

क्योँ दुखी होता है ए दोस्त

क्योँ दुखी होता है ए दोस्त !
जरा यह  तो सोच 
जब वे दिन ही नहीं रहे
 तो ए दिन भी नहीं रहेंगे .
 

Tuesday, March 29, 2011

आज आपका है

सकारात्मक विचारवाला व्यक्ति सकारात्मक परिणाम पाता है क्यूंकि वह जनता  है की आज का दिन उसके लिए बना है और हर उस व्यक्ति के लिए बना है जो इसके बारे में सकारात्मक रवैया अपनाता है . आज उसका है , इसलिए वह इसे शानदार सृजनात्मक अनुभव बना लेता है . आज और आने वाला प्रत्येक दिन की और सकारात्मक विचारवाले  व्यक्ति का आशावादी रवैया हर दिन को महान बना देता है 
सकारात्मक विचारवाले व्यक्ति सकारात्मक परिनाम  पाते है क्यूंकि वे जीवन से प्रेम करते है .अच्छे दिनों को देखो , उनमे स्म जाओ और उत्साह के साथ स्वयं को अपने दिनों के हाथों सौप दो . इसके परिनामस्वरुप आपके दिन आपके पास लौट आयेंगे . यह सत्य है कि यदि व्यक्ति जीवन से प्रेम करता है तो जीवन पलटकर उससे प्रेम करेगा . यह उसी अनुपात में वापस फल देगा  जिस अनुपात वह जीवन को देता है...

Monday, March 28, 2011

यकीन

मौजें कभी तो हारेंगी 
तेरी यकीन से 
साहिल पे रोज 
एक घरौंदा बना के देख...

Sunday, March 27, 2011

जो जीता वही सिकंदर


जीत के लिए मोटे ताजे , लम्बे चौरे शरीर की आवश्कता नहीं होती , यदि ऐसी बात हो तो शेर जैसा ठिगने कद का जानवर जंगल का राजा न बनता , जबकि हाथी उससे कद में, वजन में , कई गुना बड़ा है . फिर भी शेर ही जंगल का राजा मन जाता है , उससे सारे जंगली जानवर डरते है , जबकि शेर अकेला और दुसरे जानवर हजारों होते हैं  फिर भी जीत शेर की होती है .
आप अपने बारे में क्या सोचतें है ?
विजय प्राप्ति के लिए निर्भय बनना जरुरी है.
शेर के जीवन से प्रेरणा लो. और फिर आगे बढ़ते चले जाऔ , डर नाम की चीज को अपने मन से निकल दो.
 

हार और जीत

हर मानव विजेता बनना चाहता है , हर इन्सान सफलता का ही  मुंह देखना चाहता है , परन्तु क्या यह संभव  है की सबके सब लोग सफल हो जाएँ और उनमे एक भी असफल न हो ? 
क्या आप इन सफल लोगों को देखकर यह सोच सकते हैं की ये लोग  असफल  नहीं हुए थे ?
हार और जीत 
जीत प्राप्त करनी है तो हार को भूल जाओ .
मत सोचो की हार नाम  की कोई चीज इस दुनिया मैं है .
जीत ...जीत ....आपका एक मात्र लक्ष्य है  जीत...

Saturday, March 12, 2011

अभिशाप या वरदान

अभिशाप या वरदान:- लाख मुसीबत आये पर जो डटकर खड़ा रहे मंजिल उसे जरुर मिलेगी . बल्कि मैं तो कहूँगा की उसे उसके सोच से भी बड़ी मंजिल मिल जाएगी. 
नेपोलियन को उसके छोटे कद के कारन सेना मैं नौकरी न मिला पर क्या वो हार मान कर बैठ गया ... नहीं उसने वो कर दिखाया की अभिशाप भी वरदान हो गया . वो फ्रांस का सम्राट बना . डॉ अब्दुल कलाम एयर फोर्स के एक interview  मैं चयान्नित नहीं हो पाए पर वो भारत जैसे बड़े देश के  राष्ठपति बने . किशोर दा का गला बचपन में बिलकुल ख़राब था  वो गा नहीं सकते थे या बहुत बुरा गाते थे . पर बचपन में ही किसी चोट के बजह से उनकी ऊँगली में बहुत बड़ा जखम हो गया था जिसके बजह से वो १ महीने तक लगातार रोते रहे थे  और जब उनका जखम ठीक हुआ  तो उनके लगातार रोते रहने के कारन उनका गला भी सुरीला हो गया . तो हम आप भी देखे की जो समस्या हमारे सामने है वो हमें डरा रही है या आगे बढने को कहा रही है .अगर आप किसी काम में असफल हो जाएँ हो डरें नहीं बल्कि और लगन से मेहनत करें आपको मंजिल जरूर मिलेगी दुनिया को छोर दें उसका काम ही है लोगो पर हसना  . 
बिहारी बाबु को भला कौन नहीं जानता :- जी शत्रुहन सिन्हा  (खामोश). क्या आप जानते है की वो ४ भाई है . राम, लखन , भरत, शत्रुहन. उनके ३ भाई डॉक्टर थे और अपने बिहारी बाबु को ड़ोक्टोरी पढने में मन ही नाहिया लगता था  उनके परिवार वाले काफी दुखी थे उनसे लोग कहते की ३ भाई डॉक्टर और ये शत्रुहन   कुछ भी नहीं 
पर बिहारी बाबु रुके नहीं वो अपने ज़माने के मशहूर नायक बने . और जब अटल बिहारी बाजपेयी  के सरकार में मंत्री बने तो पता है कौन सा मंत्रालय मिला उनको  जी हाँ  वो स्वास्थ्य मंत्री बने .  
इसलिए मेरे भाई जब मुसीबत आये तो डरों नहीं बल्कि उनका सामना करो देखोगे की सारा आसमान साफ हो जायेगा और तुम सफल हो जोयेगे . समस्या तुम्हें डराने के लिए नहीं  बल्कि तुम्हे  जाचने को आती है. 



Tuesday, March 8, 2011

कफन

जोड़ लो जीवन मैं तुम चाहे
जितने हीरे-मोती
बस इतना याद रखना
कफन मैं जेब नहीं होती

Monday, March 7, 2011

उमंगें


बहुत डोर थी
बहुत थी पतंगें
मगर उड़ती कैसे
नहीं थी उमंगें

तूफान


किनारों से ऐ खुदा
मुझको दूर ही रख
ले चल मुझे वंहा
जंहा तूफान उठते है

पॉवं


ये तो सच है की
पॉवो ने बहुत कष्ट उठायें है
पर पॉवं इन्ही की वजह से
राहों पे तो आए हैं

आजमाना


फिसलना तय था मेरा
बर्फ के पहाड़ों से
पर अपने आप को
मैंने भी आजमाना था

दरिया


हम हैं दरिया
हमें अपना हुनर मालूम है
जिस तरफ भी निकल जायेंगे
वहीँ रास्ता बना लेंगें

चिराग


जहाँ रहेगा वहीँ रौशनी
लुटायेगा
किसी चिराग का कोई
घर नहीं होता

तितली


आँधियों तुमने दरख्तों
को गिराया होगा
फूल से लिपटी किसी
तितली को हिलाकर देखो

Tuesday, March 1, 2011

मोकामा न्यूज़


मोकामा की ताज़ा खबर के लिए आप इस वेब साईट पर लोगिन कर सकते है।
http://mokama।ssmconline.com/
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...