सकारात्मक विचारवाला व्यक्ति सकारात्मक परिणाम पाता है क्यूंकि वह जनता है की आज का दिन उसके लिए बना है और हर उस व्यक्ति के लिए बना है जो इसके बारे में सकारात्मक रवैया अपनाता है . आज उसका है , इसलिए वह इसे शानदार सृजनात्मक अनुभव बना लेता है . आज और आने वाला प्रत्येक दिन की और सकारात्मक विचारवाले व्यक्ति का आशावादी रवैया हर दिन को महान बना देता है
सकारात्मक विचारवाले व्यक्ति सकारात्मक परिनाम पाते है क्यूंकि वे जीवन से प्रेम करते है .अच्छे दिनों को देखो , उनमे स्म जाओ और उत्साह के साथ स्वयं को अपने दिनों के हाथों सौप दो . इसके परिनामस्वरुप आपके दिन आपके पास लौट आयेंगे . यह सत्य है कि यदि व्यक्ति जीवन से प्रेम करता है तो जीवन पलटकर उससे प्रेम करेगा . यह उसी अनुपात में वापस फल देगा जिस अनुपात वह जीवन को देता है...
No comments:
Post a Comment