गंगा नदी के किनारे सूर्यास्त का नजारा मन को मोह लेता है । यों तो सूर्योदय तो बेहतरीन होता है मगर में सुबह देर तक सोता हूँ इसलिये मै सूर्यास्त की तस्वीर ही लगा प् रहा हूँ ।
ये तस्वीर गंगा घाट मोकामा की है जो महादेव स्थान से मोल्दियर टोला की ओर खीचा गया है । उम्मीद है आप लोग इसे देखकर खुश हुए होंगे ।
गंगा दुनिया की सबसे बड़ी नदियों में से एक है जो उत्तरी भारत में बहती है। गंगा का उदगम हिमालय से भागीरथी के रुप मे गंगोत्री हिमनद से उत्तरांचल में होता है। बाद में यह देवप्रयाग के पास अलकनंदा से मिलती है। इसके बाद से गंगा उत्तरी भारत के विशाल मैदानी इलाके से होकर बहती हुई बंगाल की खाड़ी में बहुत सी शाखाओं में विभाजित होकर मिलती है। इनमें से एक शाखा का नाम हुगली नदी भी है जो कोलकाता के पास बहती है, दूसरी शाखा पद्मा नदी बांग्लादेश में प्रवेश करती है। इस नदी की पूरी लंबाई लगभग 2507 किलोमीटर है। इस नदी और बंगाल की खाड़ी के मिलन स्थल पर बनने वाले मुहाना को सुंदरवन के नाम से जाना जाता है जो विश्व की बहुत सी प्रसिद्ध वनस्पतियों और मशहूर बंगाल टाईगर का गृहक्षेत्र है।
No comments:
Post a Comment