Thursday, April 14, 2011

मोकामा का हथिदह रेलवे satation

मोकामा का हथिदह रेलवे  satation भारत का एकमात्र  ऐसा satation  था जन्हा ट्रेन ऊपर और निचे दोनों जगह से गुजरती थी . अब कोंकण रेलवे मैं भी १-२ जगह ऐसा है .फिर भी पूरे भारत मैं ये अनोखा satation  है . ये अनोखा नज़ारा देखने आपको कोंकण ही जाना पड़ेगा . क्यूंकि कहते है न घर की मुर्गी दल बराबर .अगर नहीं तो जब मोकामा जाएँ तो ये अपने आँखों से देखे . जरा नजदीक से फोटो लें .

1 comment:

  1. पश्चिम बंगाल जिला हुगली में स्थित बाली स्टेशन में भी ऐसा ही है जो अंग्रेज़ों के ज़माने से है.ऐसा सिर्फ़ कोंकण ही नहीं बहुत सी जगहों पर है और कोई आश्चर्यजनक चीज़ नहीं है.अगर यहाँ तस्वीर पोस्ट करने का विकल्प होता तो अपनी बात सबूत के साथ पेश करता क्योंकि इसकी तस्वीर मेरे पास मौजूद है,ठीक वैसा ही जैसा आपने पोस्ट किया है.

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...