Sunday, April 17, 2011

मोकामा :- एक शहर नहीं , कोई गाउँ नहीं एक एह्साह है

मोकामा :- एक शहर  नहीं , कोई गाउँ नहीं एक एह्साह है . जिसमे लोग नहीं बसते बल्कि ये हमारे सांसों में बसता है , पिछले ३ दिनों से खामोश था . कुछ लिखा नहीं था . पर आज एक अनोखी जानकारी लाया हूँ . मोकामा अपने आप में एक अनोखा रेलवे junction है . (मोकामा + औंटा + हथिदह + रामपुर डुमरा ). ४ लगातार रेलवे junction जन्हा तक मैंने सर्च किया पुरे भारत में नहीं है. जी हाँ ४ लगातार रेलवे junction  मोकामा junction , औंटाjunction, हथिदह  junction , रामपुर डुमरा junction .मोकामा से पूरब की और जाने पर ये ४ लगातार रेलवे junction . अपने आप में अनोखा है .जैसा की पहले भी बता चूका हूँ की हथिदह junction   भारत का एकमात्र  ऐसा satation  है  जन्हा ट्रेन ऊपर और निचे दोनों जगह से गुजरती है 

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...