Friday, August 7, 2009

बाबा परशुराम


मोकामा की पावन धरती पर बाबा परशुराम के चरण पड़े ओर मोकामा की धरती पवित्र हो गई । लोगो का मानना है की यही पर बाबा परशुराम ने छत्रियों का वध किया था और लोगो को भय मुक्त किया था । मोकामा के पूरब और पश्चिम में बाबा परशुराम का विशाल मन्दिर है । दोनों ही मन्दिर आपने आप में अधभुत है। यंहां जाकर मन को जो सुकून मिलता है उसको शब्दों में व्यान नही किया जा सकता । मोकामा के दोनों छोर पर बाबा परशुराम का मन्दिर होना यह दर्शाता है की लोगो की उनमे कितनी शर्धा है । दोनों मन्दिर मोकामा के दोनों छोर पर है मानो मोकामा की हर संकट को वही से हटा देंगे । लोगो की बाबा परशुराम में शर्धा होने के बाबजूद भी मदिर की स्थिथि दयनिए होती जा रही है । युवा पीढी उनसे दूर होता जा रहा है । मैं बाबा परशुराम से पार्थना करता हूँ की बाबा मोकामा के लोगो को सदबुधि दे ।

जय बाबा परशुराम ..................................

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...