Monday, October 25, 2010

विद्रोह

मोकामा मैं चुनाव नजदीक है बिगुल बज चूका है पता नहीं मैं अपने आप को रोक नहीं पा रहा हूँ मोकामा विधानसभा के चुनावी समर में इस बार चार बाहुबली ताल ठोंक रहे हैं। सत्ताधारी जद (यू) की ओर से मौजूदा विधायक अनंत सिंह, राजद-लोजपा गठबंधन की ओर से ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी, संजय सिंह और मिट्ठू यादव बतौर निर्दलीय उम्मीदवार किस्मत आज़माएंगे। विगत दो विधानसभा चुनावों में अनंत सिंह और ललन सिंह के बीच सीधा मुक़ाबला होता रहा है. दोनों चुनावों में बाज़ी ललन सिंह के विपक्षी अनंत सिंह के हाथ लगती रही है, लेकिन इस बार इन दोनों को अपनी राह के दो रहबरों से चुनौती मिलने जा रही है. चारों बाहुबली जहां अपनी मुश्कें कस रहे हैं, वही आम लोग असमंजस में हैं कि आखिर किस बाहुबली के गले में विजय माला डाली जाए. चुनाव लड़नेवाले प्रत्याशियों का कम-से-कम मैटिक पास होना जरूरी हो, कभी इसकी वकालत भाजपा सांसद मशहूर वकील राम जेठमलानी ने की थी. अगर उनकी बात मान ली गयी होती, तो मोकामा से अनंत कुमार नामांकन दाखिल नहीं कर पाते. जी हां, जदयू के उम्मीदवार अनंत सिंह के पास कोई डिग्री नहीं है. वे सिर्फ साक्षर हैं,लोजपा की सोनम देवी नौवी पास है .इन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान जो शपथ पत्र दिये हैं, उसमें उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता का विवरण भी दिया है। इनके गुणों की चर्चा नहीं करूँगा ये इतने बड़े है की किताब लिखी जा सकती है , जो निर्दलीय उम्मीदवार है उनकी बात नहीं पर जिनको पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है मेरा प्रश्न उनसे है क्या आप यही भविष्य देंगे बिहार को साक्षर और नौवी पास आपको पुरे मोकामा मैं एक भी ऐसा पड़ा लिखा नहीं मिला जिसे आप जनता के बीच भेज सके .लानत है आप सब पर जो मोकामा के लोगो को ऐसा उम्मीदवार दे कर मोकामा को और पीछे ले जाने का साजिश कर रहे है अभी आप जो कर ले पर मोकामा की जनता ही आपको सबक भी देगी
अनुरोध :-
राजनीति अच्छे लोगों के लिए नहीं है और यह आम चलन है पर ओशो रजनीश ने कहा कि जब तक अच्छे लोग राजनीति के सम्बंध में ऐसी विचारधारा रखेंगें बुरे लोग राजनीति में आतें रहेंगें। जागो मेरे गाउँ जागो जागो मेरे मोकामा वालों जागो इससे पहले की देर भी देर हो हो जाये अपनी पहचान बुलंद करो जरा यद् करो प्रफूला चाकी , यद् करो राम नन्दन बाबु , देखो अपने बुजुर्गों को , अपने बच्चों को क्या तुम इन्हें यही भविष्य दोगे क्या यही अनपढ़ लोग हमारे बच्चों का विकास करेंगे
जारो सोचो और वही करो जो दिल कहे . अपनी लड़ाई हमें खुद लड़नी होगी कमर कास लें
बाकि उम्मीद है .....



No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...