Sunday, March 27, 2011

जो जीता वही सिकंदर


जीत के लिए मोटे ताजे , लम्बे चौरे शरीर की आवश्कता नहीं होती , यदि ऐसी बात हो तो शेर जैसा ठिगने कद का जानवर जंगल का राजा न बनता , जबकि हाथी उससे कद में, वजन में , कई गुना बड़ा है . फिर भी शेर ही जंगल का राजा मन जाता है , उससे सारे जंगली जानवर डरते है , जबकि शेर अकेला और दुसरे जानवर हजारों होते हैं  फिर भी जीत शेर की होती है .
आप अपने बारे में क्या सोचतें है ?
विजय प्राप्ति के लिए निर्भय बनना जरुरी है.
शेर के जीवन से प्रेरणा लो. और फिर आगे बढ़ते चले जाऔ , डर नाम की चीज को अपने मन से निकल दो.
 

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...